कल से बदल जाएगा स्‍कूल का समय, आदेश जारी

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड के सरकारी स्कूलों की समय सारणी 1 अप्रैल से बदल जाएगी। नई व्‍यवस्‍था जून तक लागू रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

रांची जिला शिक्षा अधीक्षक ने जारी आदेश में कहा है कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा 1 जनवरी को प्राथमिक विद्यालयों के लिए अवकाश तालिका निर्गत किया गया। उक्त आलोक में अप्रैल से जून तक ग्रीष्मकालीन अवधि में स्कूल की समय सारणी सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी।

शनिवार को (उर्दू विद्यालय में गुरुवार) स्कूल सुबह 6.30 बजे से 10 बजे तक पूर्व की भांति संचालित होगा। यह आदेश जिले के सभी राजकीयकृत प्राथमिक, मध्य एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और उत्क्रमित नव प्राथमिक विद्यालय में लागू होगा।