प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्‍वदेशी कोरोना वैक्‍सीन की ली पहली डोज

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च को कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज ली। वे सुबह बिना सुरक्षा और तामझाम के एम्स गये। वहां भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्‍वदेशी कोवैक्‍सीन की पहली डोज ली।

वहां पहुंचने के बाद उन्‍होंने सारी प्रक्रिया पूरी की। खुद फॉर्म भरा। कोवैक्सीन की पहली खुराक ली। अब उन्‍हें 28 दिनों के बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। वैक्‍सीन लेने बाद उन्‍होंने आधे घंटे वहीं इंतजार किया। इसके बाद आवास के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्‍सीन लगाने के योग्‍य देशवासियों से अपील की है कि वे टीकाकरण जरूर कराएं। देश को कोविड फ्री करने में भूमिका निभाये।

जानकारी हो कि सोमवार से टीकाकरण का तीसरा अभियान देश में शुरू हो रहा है। आज से देशभर में टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है। इस चरण में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का टीकाकरण किया जाएगा।