रांची। यात्रीगण कृपया ध्यान दें। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है। इसके कारण ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
ट्रेन संख्या 02019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस 10 मार्च से 16 मार्च (रविवार छोड़कर) तक हावड़ा से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 02020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 10 मार्च से 16 मार्च (रविवार छोड़कर) तक रांची से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-कतरासगढ़/कुसुंडा-धनबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा-गोमो-धनबाद होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 03351 धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस 10 मार्च से 16 मार्च तक धनबाद से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 03352 अल्लापुजा-धनबाद एक्सप्रेस 14 मार्च तक अल्लापुजा से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-कतरासगढ़/कुसुंडा-धनबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा-गोमो-धनबाद होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 12 मार्च और 16 मार्च को दरभंगा से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 14 मार्च को रक्सौल से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 03425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 13 मार्च को मालदा टाउन से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग धनबाद-कुसुंडा/कतरासगढ़-चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा होकर चलेगी।