रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा सत्र 2021-2022 का आगाज हो चुका है। नई कमेटी को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल एवं संस्था की संस्थापिका सुमिता लाठ ने शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल, सचिव श्वेता भाला, कोषाध्यक्ष विनीता सिंघानिया एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ली। निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती मीना टाईवाला ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल को कार्यभार सौंपा। सत्र 2020-2021 की विदाई और सत्र 2021-2022 का आगाज बाबा श्याम के कीर्तन के साथ संपन्न हुआ। सभी सदस्यों ने नई टीम को शुभकामनाएं दी।
मौके पर मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा की संस्था संस्थापिका का श्रीमती सुमिता लाठ, पूर्व अध्यक्ष प्रेम झुनझुनवाला, विनीता बिहानी, ममता बोड़ा, किरण खेतान, रांची शाखा के अध्यक्ष मनीष लोधा, विष्णु प्रसाद, राजेश अग्रवाल एवं अमित शर्मा भी मौजूद थे।