कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर शून्य सीटें मिलने का दावा किया है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार भी किया है। रविवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के चंडीपुर की जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में अमित शाह के बंगाल के पहले चरण की 30 सीटों में से 26 सीटों पर भाजपा के जितने के दावे पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 26 क्यों कहा, पूरा 30 ही बोल देते…, रसगुल्ला मिलेगा।
ममता ने यहां शाह का नाम लिए बिना कहा, ‘एक भाजपा के नेता ने कहा कि वह 26 सीट जीतेंगे। उन्होंने चार सीट क्यों छोड़ दी, कहते कि 30 में से 30 जीतेंगे। उन्हें रसगुल्ला मिलेगा। ममता ने कहा कि 30 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ है। भविष्यवाणी तो नहीं कर सकते, लेकिन 84 फीसद मतदान हुआ है। इसीलिए कह रही हूं कि तृणमूल कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी। ममता ने इस दौरान केंद्रीय बलों को भी सचेत किया। उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय बलों से अनुरोध करना चाहती हूं कि भाजपा के लिए प्रचार करना आपका काम नहीं है।
आप सब यूपी से आए हैं, यह जान लीजिए कि मोदी और योगी के यहां वोट नहीं हैं। बंगाल की महिलाओं के साथ पंगा मत लो। नंदीग्राम के संग्राम में डटीं ममता ने कहा कि अब वोटिंग के बाद ही जाऊंगी। उल्लेखनीय है कि बंगाल के चुनाव में दूसरे चरण में सबसे हाई प्रोफ़ाइल सीट मानी जा रही नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में मतदान एक अप्रैल को होना है। यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव मैदान में हैं और उनके सामने भाजपा के शुभेंदु अधिकारी हैं।