रांची। झारखंड में 18 मार्च से फिर मास्क चेकिंग अभियान चलेगा। मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत स्वास्थ्य सचिव कमल किशोर सोन ने राज्य के सभी उपायुक्तों को 17 मार्च को पत्र लिखा है। इसपर की गई कारवाई संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है।
स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए Public Health Response to Covid-19 Campaign for COVID Appropriate Behaviour starfa Intensive & focussed covid-19 campaign on unlock with Precautions : Jharkhand Communication अभियान पूरे राज्य में चलाया जा रहा है।
उक्त के आलोक में 18 मार्च, 2021 से कोविड समुचित व्यवहार संबंधित अनुपालन के लिए विशेष Mask Checking अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे। अभियान के दौरान आम नागरिकों द्वारा Mask/फेस कवर नहीं पहनने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। COVID Appropriate Behaviour के संबंध में समुचित IEC और व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाय।
सचिव ने लिखा है कि इस अभियान को नियमित रूप से संचालित करेंगे, ताकि कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके। आगामी पर्व/ त्योहारों को भी ध्यान में रखकर इस संबंध में ससमय समुचित कार्रवाई किया जाना अपेक्षित है।