ICC ने महिला क्रिकेट को दिया तोहफा, किया ये ऐलान

खेल देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। पूरे विश्व में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार सहित कई राज्यों ने इस अवसर पर महिलाओं को तोहफा दिया है। इस कड़ी में आईसीसी ने भी महिला क्रिकेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC की महिलाओं की प्रतियोगिताओं में साल 2026 से अधिक टीमें भाग लेंगी। क्रिकेट की संचालन संस्था ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रिकेट में विस्तार की अपनी योजना की घोषणा की।

आईसीसी ने कहा कि 2026 से महिला टी20 विश्व कप में 10 की बजाय 12 टीमें भाग लेंगी। महिला वनडे विश्व कप में 2029 से 8 के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

टी20 विश्व कप में 2024 तक 10 टीमें ही खेलेंगी। अगले दो वनडे विश्व कप में आठ टीमों को शामिल किया जाएगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा कि हम पिछले चार वर्षों से वैश्विक प्रसारण कवरेज और विपणन से लेकर प्रशंसकों को जोड़ने पर ध्यान देकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं।