फूल और प्राकृतिक रंगों से मनेगी होली

झारखंड
Spread the love

धनबाद। जिले के हीरापुर के भिस्ती पाड़ा स्थित श्री प्रभा रेसिडेंसी में महिलाओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें सोसाइटी के लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इसके बाद महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। मौजूद लोगों ने मिठाई और नमकीन का लुफ्त उठाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी की सबसे बुजुर्ग महिला मीनू दीक्षित ने की। होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनू दीक्षित के अलावे कमला खवास, गौरी विश्वास, प्रमिला यादव, अपरूपा दत्ता, सुष्मिता गुप्ता सोनी दीक्षित,असीमा राय और मनीषा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

सोसाइटी के अध्यक्ष तपन विश्वास और सचिव नीलकमल खवास के साथ-साथ सभी पदधारी भी उपस्थित थे। सभी ने आस्था, सौहार्द और भाईचारे का पर्व होली को सुख शांति वैभव के साथ-साथ एकता के प्रतीक मानते हुए शुभकामना दी। सोमवार को फूलों और प्राकृतिक रंगों से होली मनाने का निर्णय लिया गया।