हजारीबाग में बड़ा हादसा: बली बांध में डूबने से मौत के मुंह में समाये पांच मासूम

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

हजारीबाग। जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर पश्चिम कटकमसांडी प्रखंड के गदोखर में बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार का दिन उस गांव के लिए बड़ा अमंगल लेकर आया। दोपहर 12 बजे के करीब वहां बली बांध में नहाने गए पांच मासूम मौत के मुंह में समा गए। बांध ने बच्चों की बलि ले ली। बच्चों की मां बांध में कपड़ा साफ करती रहीं और सामने बच्चे गहरे में डूब गए। एक महिला छलिया देवी ने बच्चों को बचाने का प्रयास भी किया पर खुद ही डूबने लगीं। उन्हें किसी तरह ग्रामीणों ने बचाया।

इस बड़े हादसे के बाद गदोखर में मातम पसरा गया। घरवालों के अलावा पूरा गांव स्तब्ध है और लोग जार-जार रो रहे हैं। मरनेवालों में निकिता कुमारी (11 वर्ष) पिता : अरुण पासवान, रिया कुमारी (13 वर्ष) और गोलू कुमार (09 वर्ष) पिता : रंजीत पासवान, काजल कुमारी (12 वर्ष) पिता : राम कुमार पासवान और दुर्गा कुमारी (10 वर्ष) पिता : संजय पासवान के नाम शामिल हैं। इस हादसे में रंजीत पासवान के बेटा-बेटी यानी घर के दोनों चिराग बुझ गए। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट आए। सभी बच्चों को तालाब से निकाला गया। आनन-फानन में सभी को हजारीबाग मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। हालांकि पांचों बच्चे पहले ही काल के गाल में समां चुके थे। गांव से लेकर अस्पताल तक का दृश्य बड़ा ही मार्मिक था। बच्चों के माता-पिता के कारुणिक क्रंदन और चीत्कार सुन वहां मौजूद सबके दिल पसीज रहे थे।