इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक हिन्दू परिवार के पांच सदस्यों की रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई है। इनके गले पर किसी तेज हथियार के निशान पाए गए हैं। घटना रहीम यार खान शहर से 15 किलोमीटर दूर चक नंबर 135-पी, अबु धाबी कॉलोनी की है। पुलिस को वहां से कुल्हाड़ी और एक चाकू भी बरामद हुआ है।
रहीम यार में सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल दास ने बताया कि रामचंद मेघवाल हिन्दू थे और उनकी आयु 35-36 साल के बीच थी। वह लंबे समय से सिलाई का कारोबार कर रहे थे। वह शांतिपूर्ण तरीके से अपने परिवार के साथ रह रहे थे,इसलिए यह घटना सबके लिए बड़ा सदमा है।