वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में पहला वैक्सीनेशन क्लीनिक खोला गया है। यह सुविधा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए शुरू की गई है। साउथ ऑकलैंड में क्लीनिक को सीमा पर तैनात जवानों के परिवार वालों को लक्षित करके खोला गया है। सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि देश में कोरोना का सामुदायिक प्रसार हो चुका है।
साथ ही ऐसा माना गया है कि सीमा पर तैनात जवानों और उनके परिवार को संक्रमित यात्रियों से अधिक खतरा है। डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ एश्ले ब्लूमफील्ड ने बताया है कि आंतरिक तौर पर रोजाना कम से कम 150 लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा। साथ ही अधिकारियों की दो अन्य क्लीनिक खोलने की योजना है।
एयर न्यूजीलैंड में काम करने वाले एक कर्मचारी की बहन डेनाइस फोगासावी ने बताया कि उन्हें मालूम है कि बड़ी उम्र वाले लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। हालांकि इससे दर्द नहीं होगा और जरूरी है कि लोग इसे लगवा लें। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड में अब केवल फाइजर के वैक्सीन को प्रयोग करने की अनुमति दी गई है। प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन ने इस रणनीति की घोषणा सोमवार को की थी।