शिविर में चिन्हित दिव्‍यांग बच्‍चों को दिये जाएंगे उपकरण

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। जिले के लोहरदगा में प्रखंड स्तरीय निःशक्त बच्चों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। समावेशी शिक्षा अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत बीआरसी में आयोजित किया गया। इसमें जिले के तीन प्रखंडों से लगभग एक सौ शारीरिक एवं मानसिक रूप से लाचार दिव्यांग निःशक्त बच्चों ने भाग लिया।

जांच शिविर में 25 श्रवण बाधित बच्चों को चिन्हित किया गया। उन्हें श्रवण यंत्र दिया जाएगा। उन बच्चों के लिए ई मार्केट की भी व्यवस्था की जाएगी। 50 बच्चे जो शारीरिक रूप से दिव्‍यांग हैं, उनके लिए ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी आदि की व्यवस्था की जाएगी। अगले शिविर में इन उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

जांच शिवि‍र में डॉ जीके सिंह, डॉ रामानंद कुमार एवं डॉ पवन सिंह साथ में रिसोर्स शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, शीलवंती कुजूर, श्रीमती मीन, रविंद्र नाथ गुप्ता, ऑडियोलॉजिस्ट धीरज पटेल आदि मौजूद थे।