शूटिंग के दौरान सभी क्रू मेंबर और कलाकार जब बन गये सात्विक

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। अहिंसा और प्रेम का संदेश देने वाले जैन संत आचार्य विद्यासागर जी पर पहली फि‍ल्म ‘अन्तर्यात्री महापुरुष-द वर्किंग गॉड’ बन रही है।इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी शूटिंग के दौरान सारे क्रू मेंबर पूरी तरह से सात्विक हो गये। फि‍ल्म के एडिटर गुल अंसारी और कैमरा मैन नासिर खान ने हमेशा के लिए मांसाहार छोड़ दिया। निर्देशक अनिल कुलचेनिया ने बताया कि फि‍ल्म के लिए सारे कलाकार ऐसे चुने गए हैं, जो सात्विक जीवन जीते हैं।

बता दें कि इस फि‍ल्म में आचार्य श्री विद्यासागर जी का किरदार विवेक आनंद मिश्रा निभा रहे हैं। आचार्य श्री के पिताजी का किरदार गजेंद्र चौहान निभा रहे हैं। फि‍ल्म के निर्देशक अनिल कुलचेनिया ने बताया कि एक्टर्स को पूरी तरह से परखने के बाद ही इस फि‍ल्म के लिए कास्ट किया गया। हमने एक्टर्स को परखने के लिए उन्हें पहले शराब और नॉनवेज पार्टी का ऑफर दिया गया, ताकि उनकी असलियत सामने आ सके। इसके बाद लगभग 200 एक्टर चुने गए। शूटिंग के दौरान पूरे क्रू मेंबर का खाना सात्विक था। बता दें कि इस फि‍ल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। नवंबर में 65 दर्शो में 1000 से ज्यादा स्क्रीन पर फि‍ल्म रिलीज होगी