विवेक चौबे
गढ़वा। जल की हर बूंद अमूल्य है। जल का संरक्षण करें। जल संरक्षण हमारा दायित्व ही नहीं, बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। विश्व जल दिवस के मौके पर उक्त बातें उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने कही। उन्होंने कहा कि समस्त जिले को शुद्ध पेयजल से आच्छादित करने में हमारी वर्तमान सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से जुड़ा है। अब यह जिलेवासियों का दायित्व है कि अपने छोटे-छोटे प्रयास से स्वयं अपने घरों से ही जल संरक्षण की शुरुआत करें।
उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से पर्यावरण में असंतुलन पैदा हो रहा है, उससे जीवन में जल संकट महसूस किया जा रहा है। जल की एक-एक बूंद का संरक्षण अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने जिलेवासियों से उपलब्ध जलाशयों का जल अनायास बर्बाद नहीं करने, वर्षा जल के संग्रहण पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
उपायुक्त ने कहा कि बूंद-बूंद से तालाब भरने की बात कही जाती है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने घर के छतों का पानी एक सोख्ता बनाकर संग्रहित करने की आदत अपने अंदर विकसित करें तो निश्चय ही जल संकट का निवारण पाया जा सकेगा।