एटीएम में रुपये भरते वक्‍त अपराधियों ने सिक्‍योरिटी गार्ड को मारी गोली, नौ लाख लूटे

अपराध बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

पटना। राजधानी पटना में अपराधियों ने शुक्रवार को दिन-दहाड़े गोली मारकर नौ लाख रुपये लूट लिए। यह घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की है। लूट की वारदात पॉश माने जाने वाले अल्पना मार्केट इलाके के आईसीआईसीआई बैंक एटीएम के पास हुई। पुलिस के अनुसार एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड इसी एटीएम में कैश डालने आए थे। गाड़ी से कैश भरा बैग निकालकर वो एटीएम में घुस ही रहे थे कि वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने गार्ड को गोली मारकर बैग छीन लिया। गोली गार्ड के पेट में लगी है। उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची एसके पुरी और पाटलिपुत्र थाने की पुलिस थोड़ी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। स्थानीय लोगों के घटना के आक्रोश बढ़ने पर पुलिस सक्रिय हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस वारदात में तीन युवक शामिल थे। सभी ब्लू कलर की पल्सर बाइक से आए थे। लूट की घटना के बाद सिटी एसपी और एएसपी समेत पाटलिपुत्र व एसके पुरी थाने की टीम पहुंची है। घटना की जांच की जा रही है।

एक ही युवक आगे आया, दो खड़े रहे
घटना को अपनी आंखों से देखने वाले एक शख्स ने बताया कि ब्लू कलर की पल्सर बाइक सड़क से कुछ दूर खड़ी थी। उसपर दो युवक बैठे थे। जब गार्ड कैश से भरा बैग लेकर एटीएम की ओर जा रहा था तभी एक युवक पास आया और पिस्टल तान दिया। उसने बैग देने को कहा, नहीं तो गोली मार देने की धमकी दी। डरकर गार्ड ने बैग दे दिया। फिर भी उसने गोली चलाई जो गार्ड के पेट में बाईं ओर लगी। उसने गार्ड का राइफल भी छीन लिया था। गार्ड के गिरते ही बैग लेकर युवक बाकी साथियों के साथ भाग निकला। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं सका। गोली चलने की आवाज आते ही एक दो लोग एटीएम की तरफ दौड़े भी लेकिन युवक को देख डरकर रुक गए।

अब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
विधान सभा चल रहा। इसको लेकर पटना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके बाद दिनदहाड़े हुई इस वारदात से प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है।  घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी विनय तिवारी और एएसपी अल्पना मार्केट पहुंचे। पाटलिपुत्र थाना और एसके पुरी थाना की टीम भी पहुंची। थोड़ी देर तक दोनों थानों की टीम सीमा विवाद में भी उलझी। पुलिस टीम अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।