नई दिल्ली। असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि कमलेश्वर पटेल और दीपिका पांडेय सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है।
कमेटी में पदेन सदस्यों के तौर पर जितेंद्र सिंह (प्रभारी महासचिव), रिपुन बोरा (पीसीसी प्रेसिडेंट), देवब्रत सैकिया (सीएलपी नेता), अनिरुद्ध सिंह (एआईसीसी सचिव), पृथ्वीराज प्रभाकर साठे (एआईसीसी सचिव) तथा विकास उपाध्याय (एआईसीसी सचिव) को भी में जगह मिली है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग की घोषणा के तहत 126 सीटों वाली असम विधानसभा के चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। मतदान की तारीख क्रमश: 27 मार्च, 01 अप्रैल और 06 अप्रैल तय की गई है। जबकि दो मई को चुनावों के नतीजे घोषित होंगे।