खेल-खेल में झूले में गला फंसने से बच्चे की मौत

बिहार
Spread the love

बक्सर। बक्सर में खेल-खेल में झूले में गला फंसने से शुक्रवार को एक बच्चे की मौत हो गई। मां रसोइये में काम कर रही थी, जबकि नौ वर्षीय भव्य कुमार घर के आंगन में साडी से बने झूले से खेल रहा था।कब और कैसे झूला बच्चे के गले में फंदा बन कर फंस गया नास तो बच्चे को पता चल सका, ना ही घर में काम कर रही मां जान सकी।

काफी देर तक बच्चे की आवाज नहीं आने पर रसोइये से निकली मां की नजर अपने झूले में फंसे अचेत बच्चे पर पड़ी। मां द्वारा शोर मचाने पर जुटे पड़ोसियों द्वारा उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना आज दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खिलाफतपुर गांव की बताई गई है। मृत बच्चा लाल बहादुर राम का नौ वर्षीय पुत्र भव्य कुमार बताया गया है।