- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की समीक्षा बैठक
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और राष्ट्रीय उच्च पथ की परियोजनाओं की समीक्षा हुई। मुख्यमंत्री के समक्ष पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार ने राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों के संबंध में प्रस्तुति दी। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पूर्ण परियोजना, निर्माणाधीन परियोजनाओं और डीपीआर के अंतर्गत आने वाले योजनाओं की जानकारी दी गई।
निविदा प्रक्रिया 6 माह में पूरी करें

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए। डीपीआर स्टेज में जो कार्य हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कर निविदा की प्रक्रिया को 6 महीने के अंदर पूर्ण किया जाए, ताकि इन योजनाओं में कार्य प्रारंभ हो सके। एनएच की वैसे ही सड़कें, जो पथ निर्माण विभाग के अधीन हैं उनकी मरम्मत एवं निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री ने ज्यादा से ज्यादा डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजे जाने का निर्देश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं पथ निर्माण विभाग से संबंधित पदाधिकारियों को दिया।
एनएचएआई ने राशि स्वीकृत की है
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 75 के कुरू से विंढमगंज (झारखंड/यूपी सीमा) तक की सड़क की मरम्मत के लिए 52 करोड़ रुपये की स्वीकृति भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के कोडरमा से मेघातरी तक के सड़क के मरम्मत के लिए 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा दी गई है।
एलीफेंट कोरिडोर का भी रखें ध्यान
मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि राज्य में बहुत ऐसे क्षेत्र है, जो एलीफेंट कॉरिडोर के रूप में चिन्हित है। एलिफेंट कॉरिडोर को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा राज्य वनों से आच्छादित राज्य है। यहां पर जीव जंतुओं के लिए अनुकूल वातावरण है। हमसभी को इन सभी चीजों को देखते हुए आगे बढ़ना है।
सभी सड़कों के किनारे वृक्षारोपण करें
मुख्यमंत्री ने एनएचएआई एवं पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य में जितने भी सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर हैं वैसे सड़कों में वृक्षारोपण अवश्य करें।
बैठक में ये अधिकारी भी थे मौजूद
बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, महावीर सिंह सदस्य तकनीकी (एनएचएआई), एसके मिश्रा सीजीएम तकनीकी सह रीजनल ऑफिसर (एनएचएआई) सहित संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इन पांच कॉरिडोर की जानकारी बैठक में रखी गई
▪️ भारतमाला परियोजना अंतर्गत रायपुर धनबाद इकनॉमिक कॉरिडोर।
▪️ भारतमाला परियोजना अंतर्गत संबलपुर रांची इकनॉमिक कॉरिडोर।
▪️ भारतमाला परियोजना अंतर्गत वाराणसी रांची इकोनामिक कॉरिडोर
▪️ भारतमाला परियोजना अंतर्गत रांची पारादीप इकोनामिक कॉरिडोर।
▪️ भारतमाला परियोजना अंतर्गत बख्तियारपुर ओरमांझी इकोनामिक कॉरिडोर।