कैंब्रियन पब्लिक स्कूल को मिली इंटरनेशनल डायमेंशन इन स्कूल की मान्यता

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल को ‘इंटरनेशनल डायमेंशन इन स्कूल 2020-23’ की मान्यता मिली है। अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक एवं सांस्कृतिक अवसर प्रदान करने वाली संस्था ‘ब्रिटिश काउंसिल’ द्वारा प्रायोजित विभिन्न क्रियाकलापों में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र के साथ-साथ यह मान्यता प्रदान की गई।

प्राचार्या श्रीमती नीता पांडेय ने कहा कि यह संस्था बहुभाषीय छात्रों को वैश्विक स्तर पर विद्यालयों के साथ समन्वय स्थापित कराती है। सीमित शैक्षिक वातावरण से बाहर निकालकर वैश्विक शैक्षिक वातावरण का अनुभव एवं ज्ञान प्राप्त कराती है।

इस उपलब्धि पर चेयरमैन श्रीमान पंचम सिंह ने विद्यालय के छात्र एवं शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे क्रियाकलापों में हिस्सा लेने से विद्यालय की कार्यक्षमता, क्रियाशीलता, गौरव एवं सम्मान बढ़ता है। छात्रों को अपने व्यक्तित्व को निखारने की प्रेरणा मिलती है।

इन क्रियाकलापों के समन्वयक शिक्षक श्रीमान शिवव्रत दास एवं सिराजुद्दीन पंडित थे। सभी क्रियाकलापों में विद्यालय की को-ऑर्डिनेटर श्रीमती आशा राज ने अपना योगदान दिया।