झारखंड सहित 14 विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा, 17 अप्रैल को मतदान, 2 मई को मतगणना

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर सहित देश के 14 विधासभा के उपचुनाव के तारीख की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग ने कर दी। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया।

आयोग के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू होगी। प्रत्‍याशी 30 मार्च तक नामांकन दत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 मार्च को होगी। 3 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 17 अप्रैल को मतदान तथा 2 मई को मतगणना होगी। मतदान के लिए ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा।

जानकारी हो कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव जेएमएम के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के कारण हो रहा है। उपचुनाव में यूपीए की ओर से जेएमएम के हफीजुल अंसारी को प्रत्याशी बनाया जाएगा। हफीजुल वर्तमान में झारखंड सरकार में मंत्री हैं। एनडीए की ओर से फिलहाल प्रत्‍याशी तय नहीं किया गया है।

इन विधानसभा में होंगे उपचुनाव