आयुष्मान खुराना ने खत्म की फिल्म ‘अनेक’ की शूटिंग, शेयर किया भावुक नोट

मनोरंजन
Spread the love

हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अनेक’ को लेकर चर्चा में हैं। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग आयुष्मान खुराना ने पूरी कर ली है। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए दी। आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर सेट से चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक तस्वीर फिल्म के एक शॉट को शूट करते हुए कैमरे की है, तो वहीं दूसरी तस्वीर में आयुष्मान के साथ फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा नजर आ रहे हैं। जबकि तीसरी तस्वीर में आयुष्मान फिल्म की टीम के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं, वहीं आखिरी तस्वीर किसी पेपर नोट और पेन की है। इन तस्वीरों को साझा करने के साथ ही आयुष्मान ने एक भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है। आयुष्मान ने लिखा-‘‘ये बहुत ही खास फिल्म अनेक का रैप है और ये आश्चर्य से भरा हुआ है साथ ही ये एक अछूता विषय है। एक बहुत ही महत्वपूर्ण नए युग का सिनेमा है, शूटिंग के आखिरी दिन मैं भावुक क्यों हो जाता हूं? क्योंकि ये किरदार मुझे फिर से कभी नहीं मिलने वाला। साथ ही मैं जोशुआ के किरदार को मिस करूंगा और मुझे नार्थ-ईस्ट की भी बहुत याद आएगी।’

आयुष्मान खुराना की घोषणा इसी साल फरवरी में हुई थी और फिल्म की घोषणा के साथ ही निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। इस फिल्म में आयुष्मान जेशुआ के किरदार में नजर आएंगे । यह फिल्म इसी साल 17 सितम्बर को रिलीज होगी। हालांकि फिल्म के बारे अब तक कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। यह दूसरा मौका है जब आयुष्मान खुराना अनुभव सिन्हा के निर्देशन में काम कर रहे हैं। इससे पहले आयुष्मान खुराना और अनुभव सिन्हा ने साल 2019 में आई फिल्म ‘आर्टिकल 15 ‘ में साथ में काम किया था। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। वहीं आयुष्मान के वर्कफ़्रंट की बात करें तो फिल्म ‘अनेक’ के अलावा वह फिल्म ‘डॉक्टर जी’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में भी नजर आएंगे।