को-ऑपरेटिव बैंक डायरेक्टर चुनाव में एआईआरएफ समर्थित उम्मीदवार जीता

अन्य राज्य
Spread the love

धनबाद मंडल से एक पद के लिए ईसीआरकेयू के सौमेन दत्ता निर्वाचित

कोलकाता। पूर्व रेलवे कर्मचारी को-ऑपरेटिव बैंक (हावड़ा बैंक) के डायरेक्टर पद के चुनाव में एआईआरएफ समर्थित उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। धनबाद मंडल से एक पद के लिए ईसीआरकेयू के सौमेन दत्ता निर्वाचित हुए।

बैंक में विभिन्न मंडलों में डायरेक्टर के पदों पर 11 फरवरी को कोलकाता बैंक मुख्यालय में मतदान प्रक्रिया देर रात तक संपन्न हुई। इसमें ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन समर्थित रेल कर्मचारियों के पैनल ने बहुमत से विजय हासिल की। चुनाव में इस बार ईसीआरकेयू के धनबाद मंडल प्रेम कार्यालय प्रभारी, युवा समिति के सचिव और धनबाद शाखा नंबर 2 के सह सचिव सौमेन दत्ता ने विजय हासिल की। मुगलसराय मंडल से मनोज कुमार सूरी और दानापुर मंडल से संजय कुमार ने जीत दर्ज की।

ज्ञात हो कि रेल कर्मचारियों द्वारा संचालित इस बैंक की प्रशासनिक व्यवस्था की नीति निर्धारण में रेलकर्मचारियों के बीच से ही मतदान द्वारा पूर्व रेलवे के सभी मंडल, पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल सहित मुगलसराय मंडल और दानापुर मंडल में प्रमुख स्टेशनों से डेलिगेट्स चुने जाते हैं। इन डेलिगेट्स के बीच मंडल स्तर पर डायरेक्टर का चुनाव किया जाता है। इस बार 12 डायरेक्टर पदों के लिए 402 डेलिगेट्स को वोट देना था, जिसमें 367 ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया।

एआईआरएफ समर्थित पैनल में सबसे अधिक 206 मत प्राप्त किए। एआईआरएफ की पूरी पैनल ने जीत हासिल की। इसमें धनबाद मंडल से सौमेन दत्ता भी शामिल हैं। उनकी जीत पर डीके पांडेय, मोहम्मद जियाउद्दीन, ओपी शर्मा, एके दा, एनके खवास, टीके साहू, पीके मिश्रा, तपन विश्वा स और विश्वजीत मुखर्जी ने खुशी व्यक्त की। उन्हें बधाई दी।