जमशेदपुर के दो निजी अस्‍पतालों में एक मार्च से शुरू होगा वैक्‍सीनेशन

झारखंड सेहत
Spread the love

जमशेदपुर। जिले के दो निजी अस्‍पतालों में एक मार्च से वैक्‍सीनेशन शुरू होगा। रेड क्रॉस सोसाइटी भवन, साकची में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। इसमें आयुष्मान भारत के तहत संबंद्ध अस्पतालों के साथ एक मार्च से शुरू होने वाले वैक्‍सीनेशन पर चर्चा हुई।

इसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल ने विस्तार से लाभार्थियों के बारे बताया। उन्‍होंने बताया कि 45 वर्ष से 59 वर्ष के को मॉर्बिड मरीजों को वैक्सीन दिया जायेगा। इसके लिए मरीज को डॉक्टरों द्वारा अभिप्रमाणित पर्ची लाना होगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी वैक्सीन दिया जायेगा।

डॉ पॉल ने बताया कि छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर का फर्स्ट डोज एवं जिन्होंने पहला डोज ले लिया है, उन सबों का वैक्‍सीनेशन ऑनलाइन या ऑन साइट चलता रहेगा। प्राइवेट में वैक्सीन के लिए मरीजों को 250 प्रति डोज चार्ज लगेगा। जो मरीज सरकारी अस्पतालों में जाकर वैक्सीन लेना चाहते हो, उन्हें इसके लिये कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

जिले के नौ ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सदर अस्पताल, प्राइवेट अस्पतालों में मयंक मृणाल मानगो और मर्सी अस्पताल बारीडीह में आमजनों का वैक्‍सीनेशन शुरू हो जायेगा। इसमें सदर अस्पताल खासमहल को पूरी तरह से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए चिन्हित किया गया है। आने वाले दिनों में आयुष्मान योजना के तहत बचे हुये सभी संबंद्ध अस्पताल में वैक्‍सीनेशन शुरू कर दिया जायेगा।

बैठक में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ बीएन उषा ने प्रतिकूल घटना से निपटने के लिये विस्तार से बताया। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय कुमार, जिला डाटा प्रबंधक दिलीप कुमार, शहरी प्लानिंग प्रबंधक मनीष कुमार, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल,एम पी डब्लू बरुन कुमार, सत्यम कुमार उपस्थित थे।