सोशल मीडिया का कर रहे इस्‍तेमाल, इन बातों का रखें ख्‍याल, वर्ना

झारखंड
Spread the love

देवघर। आज के समय में अधिकांश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हैं। यह माध्यम सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का सबसे सरल और सशक्त माध्यम बन चुका है। आज किसी ना किसी सोशल नेटवर्किंग साईट से हर व्यक्ति जुड़ा है। सोशल मीडिया ने जिस तेजी लोगों के जीवन में अपनी जगह बनाई है, उसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं।

वर्तमान समय में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका इजाद किया है। हर रोज किसी ना किसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट या फेसबुक हैक कर रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को मैसेंजर के जरिये मैसेज भेजकर अपने खाते में ऑनलाइन रुपये मांगते हैं। इसके लिए साइबर अपराधी सबसे पहले आपके फेसबुक एकाउंट से आपकी फोटो डाऊनलोड कर एक नया एकाउंट बना कर तैयार कर लेते हैं। आपसे जुड़े मित्रों, रिश्‍तेदारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर पैसों की मांग करते हैं। कभी-कभी परिजनों का एक्सीडेंट हो गया है, इसलिए अर्जेंट पैसों की मांग की जाती है।

कई बार परिचित या रिश्‍तेदार एक्सीडेंट की बात सुनकर पैसे ट्रांसफर भी कर देते हैं। ऐसे में यदि आपका कोई दोस्त फोन करने की बजाय फेसबुक मैसेज के जरिए रुपये मांगता है तो समझ लिजिए कि वह दोस्त नहीं है। किसी ने उसका फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। दोस्त के फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर आपसे ठगी करने की फिराक में है। रुपये ट्रांसफर करने से पहले फोन पर उससे बात जरूर कर जांच लें।

उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध को रोकने में जागरुकता और सतर्कता सबसे महत्वपूर्ण हथियार है। लोग सतर्कता के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करें।

सोशल नेटवर्क के प्रयोग के दौरान ये सावधानी बरतें

1. अपना यूजर आइडी एवं पासवर्ड किसी से शेयर नहीं करें।

2. हमेशा पासवर्ड मजबूत बनाएं, जिसमें एल्फावेट, न्यूमैरिक, स्पेशल करेक्टर शामिल हो।

3. अपनी निजी जानकारियां और फोटो पोस्ट करने में सावधानी बरतें।

4. किसी भी अनजान लिंक व मैसेज पर क्लिक करने से बचे।

5. अनजान व्यक्ति से फ्रेंडशिप नहीं रखे। लाइव लोकेशन शेयर नहीं करें।

6. स्मार्ट फोन में हमेशा स्क्रीन लाक और पासवर्ड लगाकर रखें।

7. साइबर कैफे में सोशल नेटवर्किंग साइट का प्रयोग करने के बाद लॉग आउट जरूर करें। 8. साइबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल पर आने वाले अनजान लिंक को क्लिक कर कोई जानकारी नहीं भरें। मॉल, पेट्रोल पंप आदि पर मिलने वाले कूपनों पर अपनी पर्सनल डिटेल शेयर नहीं करें।