धनबाद। पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रोटी बैंक यूथ क्लब ने अनोखी पहल की है। क्लब ने शहीदों की याद में 14 फरवरी को रोटी डे मनाने का निर्णय लिया है। इस दिन पूरे शहर में घूम घूमकर जरूरतमंदों के बीच रोटी और सब्जी का वितरण किया जाएगा।
रोटी बैंक यूथ क्लब विगत कुछ वर्षों से निरंतर स्नेह, प्यार और सहयोग से परिवार की तरह जरूरतम॔दों के बीच दो वक्त का भोजन मुहैया करा रहा है। इस क्रम में पूरे कोरोना काल में हर वर्ग से भरपूर सहयोग मिला।
क्लब के सदस्यों ने 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए पूरे धनबाद में रोटी डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसका मकसद देश को भुखमरीमुक्त बनाना है।

इस दिन पूरे दिन शहर के विभिन क्षेत्रों में घूम घूमकर हर जरूरतमंदों के बीच 2500 रोटी और सब्जी का वितरण किया जाएगा। रोटी डे पर एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। नुक्कड़ नाटक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रणधीर वर्मा चौक से हुई। इसका उद्घाटन समाजसेवी देवाशीष पाल ने किया। जरूरतमंदों के बीच भोजन का भी वितरण किया गया।
धनबाद विधायक राज सिन्हा की उपस्थित में खरीकाबाद बस्ती में भोजन का वितरण किया गया। शाम में संध्या में स्टेशन परिसर में भोजन का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीराम सेना के उपाध्यक्ष निशिकांत मुख्य अतिथि थे।
कार्यक्रम रोटी बैंक यूथ क्लब के संस्थापक सह अध्यक्ष रवि शेखर के दिशानिर्देश पर हुआ। इसे सफल बनाने में राहुल पंडित, सत्यम, रजत, शाहीद, दीपंकर लाहिड़ी, अरुण कुमार दास, नीलकमल खवास, शहादत, नीरज सिन्हा, प्रवीण गिरी, अनुराग, राजेश, विवेक, अपर्णा लाहिड़ी, सपना मोइत्रा, महुआ दत्ता, प्रीति सिंह, सोनल ने अपना योगदान दिया।