यूएन सुरक्षा परिषद ने सूकी की रिहाई की मांग की

दुनिया
Spread the love

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने म्यामांर में चल रहे विवाद के मद्देनजर आंग सान सूकी की रिहाई की मांग की है।

दरअसल, सोमवार को म्यांमार में तख्तापलट होने के बाद सेना के हाथ में सभी शक्तियां आ गई हैं और शीर्ष नेता आंग सान सूकी और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम की अमेरिका सहित अन्य देशों ने निंदा की है।

इससे पहले बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने कहा कि इस तख्तापलट को विफल करने के लिए वह म्यांमार की सेना पर दबाव बनाएंगे। मंगलवार को परिषद की ओर से कहा गया था कि लोकतांत्रिक संस्थानों को समर्थन करने की जरूरत है। इसके साथ ही हिंसा से बचने के साथ-साथ मानवाधिकारों, मौलिक स्वतंत्रता और कानून के शासन का पूरी तरह से सम्मान करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

चीन के यूएन मिशन के प्रवक्ता ने कहा कि बीजिंग को उम्मीद है कि परिषद की ओर से दिए गए बयान का सभी पक्ष समर्थन करते हैं और इसका एक सकारात्मक परिणाम आएगा। उन्होंने कहा कि चीन को उम्मीद है कि म्यांमार में सभी पार्टियां राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता को ध्यान में रखते हुए संविधान के दायरे में रहकर लोगों के हितों को प्राथमिकता देंगी और सभी मतभेद को बातचीत के जरिए खत्म कर लेंगी।

इसके साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी मतभेदों को हल करने के लिए ऐसा वातावरण देना होगा, जिससे विवादों को खत्म कर लिया जाए।