हिंडाल्‍को के ट्रक परिवहन और रोपवे का परिचालन ठप करेंगे ट्रक ऑनर

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। ट्रक ऑनर हिंडाल्‍को के ट्रक परिवहन और रोपवे का परिचालन ठप करेंगे। कोर्ट रोड स्थित हिंडाल्को गेट के समीप ट्रक मालिकों का अनिश्चितकालीन दिन रात का ‘डेरा डालो घेरा डालो’ 19वें दिन भी जारी रहा। लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक ऑनर एसोसिएशन, बिमरला के पदधारियों ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाकर विभिन्न संगठनों से सहयोग की अपील की। बताया कि कंपनी ट्रक ऑनरो को उचित भाड़ा और ट्रि‍प नहीं दे रही है। अपने अडियल रवैये पर कायम है।

एसोसिएशन ने बताया कि दो दिनों के बाद संरक्षक सह सांसद धीरज प्रसाद साहू से निर्देश प्राप्त कर ट्रकों का परिचालन पूरी तरह से ठप कराया जाएगा। रोपवे (ट्रॉली) का परिचालन भी पूरी तरह से बंद कराया जाएगा। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सह सचिव अभय सिंह ने कहा कि कंपनी ट्रक मालिकों का शोषण कर रही है। ट्रक व्यवसाय को खत्म करने पर तुली हैं। विगत 19 दिनों से दिन रात का धरना कार्यक्रम चल रहा है, किंतु कंपनी अपनी जिद्द पर कायम है। अब वक्त आ गया है कंपनी का सारा काम बंद कराया जाए।

सामाजिक विचार मंच के संयोजक मोहम्मद बबलू ने कहा कि यह एक जन आंदोलन है। ट्रक मालिकों के अलावा कंपनी को यहां की जनता के लिए भी प्रदूषण मुक्त शहर, आधुनिक अस्पताल, स्थानीय लोगों की बहाली और अन्य सुविधाएं देनी होगी। ऐसा नहीं करने पर जनता कंपनी को सबक सिखा कर ही रहेगी।

धरना में लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सह सचिव मोहम्मद आलम, विनोद सिंह, शकील अंसारी, राजेश शर्मा, मोहम्मद बबलू, नईम अंसारी, यासीन कुरैशी, संजीव शर्मा, ब्रज सिंह, मनोज गुप्ता, मोहम्मद अमानउल्लाह, खालिद अंसारी, बुधन यादव, सुरेंदर यादव, खालिद अंसारी, फारुक कुरैशी, बालेश्वर महतो, सय्यद अंसारी, उमेश मिस्त्री, वंदे उरांव, आफताब आलम, नरेश महतो, जियाउल अंसारी, ननका मिस्त्री, कार्तिक लोहरा, सद्दाम अंसारी, जितेंद्र प्रजापति, मोती सिंह, जीतू सिंह, राजा अंसारी, सामूलअंसारी, सुनील साहू, मुंशी साहू, दिलीप कुमार साहू, चौधरी लोहरा, साबिर कुरैशी, राकेश विश्वकर्मा, राजू खान, गुड्डू खान, मोहम्मद राजन, सोनू विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ऑनर एवं आम जन उपस्थित थे।