झारखंड के पहले सीएम से मिले परिवहन व्यवसायी, परेशानी बताई

झारखंड
Spread the love

रांची। परिवहन व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी से 3 फरवरी को मिला। ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झारखंड मोटर फेडरेशन के अध्य्क्ष ललित ओझा ने किया। झारखंड मोटर फेडरेशन एवं रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य उनके साथ थे।

श्री ओझा ने कहा कि कोरोना काल में व्यवसायिक मालवाहक वाहनों के टैक्स को माफ करने के लिये राज्य के परिवहन व्यवसायी राज्य सरकार से निरंतर मांग करते आ रहे हैं। टैक्स तो माफ नहीं किया गया, बल्कि टैक्स नहीं जमा करने की स्थिति में विलंब शुल्क भी लिया जा रहा है। इससे राज्य के वाहन मालिकों को व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है।

इसके अतिरिक्त GST विभाग द्वारा विगत 22 दिसंबर, 2020 से E WAY बिल की समय सीमा की वैद्यता कम कर दी गई है। इससे परिवहन व्यवसाय के समक्ष नई समस्या उत्पन्न हो गई है। नई व्यवस्था से व्यापार करना मुश्किल हो गया है।

श्री मरांडी ने परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं की को सुना। उन्होंने कहा वह अपने स्तर से परिवहन व्यवसायी वर्ग की समस्याओं को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड मोटर फेडरेशन के अध्य्क्ष ललित ओझा, महासचिव सुनील सिंह चौहान, रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष एसबी सिंह, सचिव नीरज ग्रोवर, विनय सिंह, रणजीत तिवारी शामिल थे।