CowinApp पर टीका पंजीकरण को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है।
इस व्हाट्सएप मैसेज में दावा किया जा रहा है कि फरवरी में CowinApp पर टीका पंजीकरण 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए खुलेगा। पंजीकरण के लिए कई व्यक्तिगत जानकारी भी मांगी गई है।
PIB Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है। सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।