भारतीय टीएमटी रिबार में टाटा टिस्कॉन ने पूरे किए 20 साल

बिज़नेस मुंबई
Spread the love

  • मिलेनियल होम बिल्डर्स में लक्षित विस्तार और विकास के लिए तैयार

मुंबई। टाटा स्टील हाउस की ओर से प्रस्तुत ‘टाटा टिस्कॉन’ देश का सबसे प्रसिद्ध रिबर ब्रांड है। इसने 2020 में अपनी यात्रा के दो दशक पूरे कर लिए हैं। दिसंबर, 2000 में लॉन्च किया गया ‘टाटा टिस्कॉन’ 14 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी और 7000 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ टाटा स्टील के पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा बी2सी ब्रांड बन गया है।

टाटा स्‍टील के चीफ (मार्केटिंग ऐंड सेल्स, ब्रांडेड प्रोडक्ट्स एंड रिटेल) संजय एस साहनी ने कहा कि हमें खुशी है कि टाटा टिस्कॉन ने भारत में अपने शानदार 20 वर्ष पूरे किए हैं। टाटा टिस्कॉन ने पिछले दो दशकों में अपनी विभिन्न पहलों के माध्यम से इस श्रेणी में क्रांति ला दी है। जैसे, बी2सी पोर्टफोलियो में रिबारों को शामिल करना, अंतिम उपयोगकर्ताओं को चुनने की शक्ति देना आदि। यह ऑनलाइन होने वाला पहला रिबार ब्रांड भी है।

टाटा टिस्कॉन रिबार स्टील से बना है। ये स्टील वर्जिन आयरन ओर से बने हैं। इसलिए ये अशुद्धियों से मुक्त हैं। इसके अलावा, निर्माण के दौरान बीच की प्रक्रियाओं का सर्वश्रेष्ठ उपयोग कर स्टील को शुद्ध किया जाता है। कम अशुद्धता के कारण उत्पाद को पूरी लंबाई में समान गुण प्राप्त होते हैं। ग्राहक को शिक्षित करने और उनकी बढ़ती जरूरतों को पूरी करने के लिए ब्रांड ने कई अभियान चलाए हैं। वर्ष 2005-06 में ‘अटूट जोड़’ अभियान के बाद 2012 और 2017 में क्रमशः ‘जॉय ऑफ बिल्डिंग’ और ‘एसडी मैन’ अभियान ब्रांड के सबसे सफल अभियान थे।

अपनी स्थापना के बाद से ‘टाटा टिस्कॉन’ कई उत्पाद और सेवा नवाचारों में अग्रणी रहा है। इसने 2015 में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने वाले पहले रीबर ब्रांड के रूप में इस श्रेणी को एक नया आकार दिया। अपने ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण, नवीन उत्पादों और अपने वितरण चैनल के निरंतर पोषण के साथ ‘टाटा टिस्कॉन’ एक मार्केट लीडर के रूप में उभरा है। चैनल पार्टनरों के लिए ग्राहक सेवा, इंजीनियर सेवा और डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘सम्पूर्ण’ को पेश करने वाला यह पहला रिबार ब्रांड है।