
प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच लक्की 11 हजारी पटवा बस्ती और सुभाष 11 कोठीटांड गोमियां के बीच खेला गया। लक्की 11 की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाये। जवाबी पारा खेलते हुए सुभाष 11 के बल्लेबाजों ने निर्धारित ओवर के चार गेंद शेष रहते हुए टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पुरस्कार प्रदान किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सद्दाम एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रवि कुमार को मिला। विजेता टीम को दस हजार रुपये नकद और ट्रॉफी, वहीं उप विजेता टीम को पांच हजार रुपये नकद और ट्रॉफी सहित मेडल दिया गया। जिले के गोमियां में विवेकानंद क्लब हजारी वैधटोला द्वारा स्वांग हवाई अड्डा में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर राजेश विश्वकर्मा, बबलू तिवारी, मिन्हाज अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष अशोक राज, सचिव भास्कर कुमार, प्रकाश कुमार, कपिल कुमार, गौतम कुमार, पंकज कुमार, मिथलेश, कन्हैया, विक्रम एवं विजय ने अहम योगदान दिया।