स्‍कूल आने के लिए विद्यार्थियों को लाना होगा ये सर्टिफिकेट

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची सहित सभी जिलों में 1 मार्च से स्‍कूल खुल रहे हैं। इसमें कक्षा-8, 9 और 11 के विद्यार्थी ही आ सकते हैं। हालांकि स्‍कूल आने से पहले उन्‍हें अपने अभिभावकों की सहमति पत्र लाना होगा। इसके लिए अभि‍भावकों को प्रपत्र उपलब्‍ध कराया जाएगा। इसका आदेश रांची उपायुक्‍त छवि रंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है।

उपायुक्‍त ने पत्र में लिखा है कि मुख्य सचिय के 23 फरवरी, 2021 द्वारा राज्य अंतर्गत सभी विद्यालयों को कक्षा- 8, 9 एवं 11 तक 1 मार्च, 2021 से खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। ये स्‍कूल Containment zone में नहीं होने चाहिए।

कक्षा-8, 9 और 11 तक के विद्यार्थियों को विद्यालय आना अनिवार्य नहीं है। इसके लिए अभिभावकों की सहमति अनिवार्य है। उक्त आलोक में एक प्रपत्र सभी अभिभावकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, जिसमें उनकी सहमति अनिवार्य होगी।