काम दिलाने के नाम पर नाबालिग बच्ची को दिल्ली में एक लाख में बेचा

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

उपायुक्त की अपील, लालच में नहीं फंसे अभिभावक और बच्चे

लातेहार। जिले के बारियातू प्रखंड की नाबालिग बच्ची को काम दिलाने के नाम पर दिल्‍ली में एक लाख रुपये में बेचा गया था। सीडब्ल्यूसी के सार्थक से वह शुक्रवार को लातेहार पहुंची l सीडब्ल्यूसी के सदस्य शकील अख्तर और रमेश मिस्त्री ने बच्ची को उपायुक्त अबु इमरान से मिलाया। बच्ची ने उपायुक्त को उसके साथ हुए घटना की पूरी जानकारी दी। अपना दर्द बयां किया। उपायुक्त ने बच्ची को दिल्ली भेजने वाली बालूमाथ के पल्ही गांव निवासी इमंती पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। इस कार्य में लिप्‍त रैकेट को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही।

क्या है मामला

जिले के बारियातू निवासी नाबालिग बच्ची को बालूमाथ पल्ही गांव निवासी इमंती देवी के द्वारा तीन माह पूर्व फैक्ट्री में काम दिलाने के नाम पर दिल्ली भेजा गया। वहां बच्ची को पप्पु  को एक लाख रुपये में बेच दिया गया। पप्पु ने बच्ची को राजस्थान के हिसार में होटल में भेज दिया, जहां उससे गलत काम कराया जाने लगा। जब इस बात की भनक सीडब्‍ल्‍यूसी के सदस्यों को लगी, तब उन्होंने संपर्क स्थापित कर बच्ची को वहां से मुक्त कराया। पुलिस द्वारा बच्ची को सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को सौंप दिया गया। बच्ची को लातेहार लाए जाने के बाद सीडब्ल्यूसी के सदस्यों द्वारा उपायुक्त अबु इमरान के समक्ष लाया गया। जहां नाबालिग बच्‍ची ने अपनी आप बीती उपायुक्त को बतायी

लालच में नहीं फंसे अभिभावक एवं बच्चे

उपायुक्त अबु इमरान ने जिलेवासियों से अपील की है कि पैसों के लालच में अभिभावक एवं बच्चे नहीं पड़े l अभिभावक नाबालिग बच्चे-बच्चियों को काम करने के लिए बाहर नहीं भेजें। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। सभी उसका लाभ उठाएं। अपनी जिदंगी संवारने का कार्य करें।

शादियों पर नजर रखने का दिया निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोई भी ऐसी शादी हो, जिसमें लड़का राजस्थान, दिल्ली या अन्य बाहरी राज्य से हो, तो उस पर विशेष नजर रखें। बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी को इसपर नजर रखने का आदेश दिया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को धोखेबाजों से बचाया जा सके।