रेल लाइन के पास अचेतावस्था में पड़े व्यक्ति को सामाजिक कार्यकर्ता ने पहुंचाया अस्पताल

झारखंड
Spread the love

लातेहार। जिले के टोरी चंदवा के महुआमिलान रेलवे स्टेशन के बीच भंडारगढ़ा स्थित रेल लाइन के बगल में एक व्‍यक्ति अचेतावस्था में पड़ा था। इसकी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने चंदवा सीएचसी प्रभारी नंदकुमार पांडे से तत्काल एंबुलेंस के लिए बात की। अपने साथी मो इम्तियाज के साथ एंबुलेंस लेकर रेल लाइन के पास पहुंचे।

रेल लाइन से ही श्री खान ने मामले की पूरी जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा को फोन पर दी। थाना प्रभारी ने सबसे पहले उसे अस्पताल भेजने की बात कही। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से अयुब खान और इम्तियाज अंसारी एम्बुलेंस में व्यक्ति को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सक रमेश प्रसाद गुप्ता की देखरेख में इलाज चल रहा है।

इलाज के बाद थोड़ा बहुत होश आया है। चिकित्सक और थाना के चौकीदार सदीक अंसारी, अस्पताल कर्मी धनेश्वर प्रसाद, प्रवीण कुमार, रमेश राम, बीरबल उरांव, ड्रेसर सुनीता कुजुर द्वारा नाम पता पूछे जाने पर वह व्यक्ति साफ नहीं बोल पा रहा है। इससे समझ में नहीं आ रहा है कि वह व्यक्ति कहां का रहने वाला है।