रांची। देख-देख कर्ताओं के लिए कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय संस्था के केयरर्स वर्ल्डवाइड द्वारा कॉमन वेल्थ फाउंडेशन के सहयोग से देख-रेख कर्ताओं के लिए हिंदी में नीति समीक्षा जारी की गई। इसका ऑनलाइन विमोचन किया गया।
पुनर्वास विशेषज्ञ एवं इस नीति समीक्षा से जुड़े राहुल मेहता ने कहा कि यह दस्तावेज सभी देखरेख कर्ताओं के लिए अति उपयोगी है। यह उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहयोग करेगी। इस इस नीति समीक्षा में केयरर्स वर्ल्डवाइड के अनिल पाटील, नतेश नित्तुर और राजीव सिंह का अहम योगदान रहा।
यह दस्तावेज निम्न लिंक पर उपलब्ध है
https://drive.google.com/file/d/1Vvkb3mtgob9mfyppmXcXsAwJoJMNb7R0/view?usp=drivesdk