पुंछ। पाकिस्तानी सेना ने अपनी नापाक हरकतें जारी रखते हुए एक बार फिर पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को तड़के 2ः15 बजे उपजिला मेंढर की नियंत्रण रेखा पर स्थित कृष्णा घाटी सेक्टर के रिहायशी इलाकों तथा भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तानी गोलाबारी का करारा जवाब दिया। दोनों ओर से फिलहाल गोलाबारी जारी है। बताया जा रहा है भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को नुकसान पहुंचा है। हालाकि इस गोलाबारी में भारत की तरफ किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही गोलाबारी के कारण नियंत्रण रेखा के साथ सटे जंगलों में आग लग गई है और यह आग पाकिस्तान के क्षेत्र से होकर भारतीय सीमा की ओर बढ़ रही है। भारत की ओर से तेजी से फैल रही आग को रोकने के लिए सेना द्वारा प्रयास शुरू कर दिए हैं।