कठुआ। पाकिस्तानी रेंजरों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगती भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया।
अधिकारियों का कहना है कि जिला कठुआ के हीरानगर सेक्टर के बॉर्डर आउटपोस्ट बोबिया क्षेत्र को पाकिस्तानी रेंजरों ने निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भी जवाब दिया।गोलीबारी में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।