नेहा धूपिया ने खास अंदाज में दी अभिनेता पति अंगद बेदी को 38वें जन्मदिन की बधाई

मनोरंजन
Spread the love

बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी बिंदास और बोल्ड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अपने अभिनेता पति अंगद बेदी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नेहा अपने अभिनेता पति अंगद बेदी के साथ काफी हॉट लुक में नजर आ रही है। इस तस्वीर को साझा करते हुए नेहा ने लिखा- ‘आधिकारिक रूप से आज के दिन को नया नाम दिया गया है अंगद बेदी डे जन्मदिन की बधाई माय लव!’

अभिनेता अंगद बेदी का जन्म 6 फरवरी,1983 को हुआ था। अंगद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में रखा। साल 2004 में अंगद ने फिल्म ‘काया तारण’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आये जिसमें फालतू,उंगली, पिंक, डियर जिंदगी ,द जोया फैक्टर आदि शामिल हैं। अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले अंगद एक क्रिकेट खिलाड़ी थे और वह भारतीय क्रिकेट अंडर नाइंटीन भी खेल चुके हैं।

अंगद ने 10 मई 2018 को नेहा धूपिया के साथ लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर ली थी। अंगद बेदी और नेहा धूपिया की एक बेटी भी है जिसका नाम मेहर धूपिया बेदी हैं।