सीधी बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मप्र सरकार देगी सात-सात लाख रुपये की सहायता

मध्य प्रदेश मुख्य समाचार
Spread the love

सीधी। मध्‍य प्रदेश सरकार दुर्घटना पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देगी। दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है। दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 7-7 लाख रुपये के चेक प्रदान किये गए हैं, आगे भी सरकार का भरपूर सहयोग रहेगा। उक्‍त बातें बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद कही। परिजनों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। 

चौहान ने आज दोपहर 2 बजे सीधी जिले के ग्राम रामपुर नैकिन पहुंचकर बस दुर्घटना के शिकार अथर्व गुप्ता के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। रामपुर नैकिन में मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की कुशल-क्षेम भी जानी। साथ ही उन्होंने दुर्घटना पीड़ितों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र में उपचाररत विभा प्रजापति से मुलाकात कर इनके उपचार की जानकारी ली और दुर्घटना में उनके भाई दीपू प्रजापति की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। वहीं, चौहान ने रामपुर नैकिन में ही दुर्घटना में मृत विमला द्विवेदी के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सड़क मार्ग से चुरहट पहुंचे और रामनगर मोहल्ले में दुर्घटना में मृत श्यामलाल साकेत के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने मृतक की पत्नी शांति साकेत, पुत्री कल्पना साकेत, पुत्र आकाश साकेत तथा आशीष साकेत को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी। मुख्‍यमंत्री शिवराज ग्राम पचोखर में मृतका खुशबू पटेल के घर भी पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इसके साथ ही वे ग्राम पडरिया में मृतक अनिल पटेल तथा ग्राम कुकड़ीझर में मृतक अमर ज्योति साकेत के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।

उल्‍लेखनीय है कि मंगलवार को सुबह सीधी से 32 सीटर बस करीब 63 यात्रियों को लेकर सतना के लिए रवाना हुई थी। रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में सतना-सीधी स्टेट हाईवे पर छुहिया घाटी के पास बस हादसा हो गया। सूचना मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया। मंगलवार को हादसे के बाद सुबह से देर रात तक राहत एवं रेक्स्यू ऑपरेशन चला, जिसमें 47 लोगों के शव बरामद कर लिये गये थे। इनमें 24 पुरुष और 21 महिलाएं तथा दो बच्चे शामिल थे। रात में अंधेरा होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन बंद कर दिया गया था, जिसे बुधवार सुबह 6 बजे फिर शुरू किया गया। इस दौरान चार लोगों के शव और बरामद किये गए। हादसे में प्रभावित यात्री सीधी, रीवा, सिंगरौली व सतना जिले के निवासी हैं।