सड़क दुर्घटना में मां बेटे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

झारखंड
Spread the love

कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो माइकानेट के समीप शुक्रवार की शाम ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें मोटरसाइकिल पर सवार एक 23 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि महिला के डेढ़ वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। घटना को लेकर मोटरसाइकिल चालक चमगुदोखुर्द निवासी मृतका के पिता गांगो साव ने बताया कि वह अपनी बेटी सीमा देवी ( बरकनगांगो, हजारीबाग) एवं नाती ऋषभ को मोटरसाइकिल से गुमो के शिवम क्लीनिक में भर्ती बेटी की सास से मिलने जा रहे थे।

इसी दौरान एक 10 चक्का ट्रक ने माइकानेट के समीप पीछे से उन्हें टक्कर मार दिया। जिसके कारण उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार उनकी बेटी सड़क पर गिर गयी, जिसे उक्त ट्रक ने कुचल दिया। वहीं इस दौरान नाती ऋषभ भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता गांगो साव ने बताया कि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से उन्होंने ट्रक का कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन ट्रक तेज गति से फरार हो गया। घटना के बाद पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-31 को जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

घटना की सूचना पर पहुंची तिलैया पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन लोग ट्रक को पकड़ने और मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम पर डटे हुए थे। बाद में सीओ अशोक कुमार ने 10 हजार रुपये आर्थिक मदद एवं अन्य सहायता देने का आश्वासन दिया, उसके बाद जाम हटा।