नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमन्त्री स्कॉट मॉरिसन से टेलीफोन पर बातचीत की। मोदी ने इस सम्बन्ध में एक ट्वीट में कहा,” हमने दोनों देशों की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया। साथ ही समान महत्व के क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। हम भारत-प्रशांत (इंडो पैसिफिक) में शान्ति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।”