रांची। ई-वे बिल की वैद्यता घटाने और GST के जटिल कानून के विरोध में 26 फरवरी, 2021 को परिवहन व्यबवसायियों ने दिवसीय भारत बंद बुलाया है। इसकी सफलता के लिये रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सबंधित सगठनों से मिलकर समर्थन मांग रहा है।
इस क्रम में 24 फरवरी को रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदधारी रांची के अपर बाजार स्थित जालान रोड पहुंचे। वहां लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक कर उपरोक्त विषय पर चर्चा की।
लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बिंदुल वर्मा (सरंक्षक) ऋषिदेव यादव (अध्य्क्ष) दिनेश चौबे (सचिव) ने बंद को समर्थन देने की घोषणा की। श्री वर्मा ने कहा कि ई-वे बिल की वर्तमान व्यवस्था व्यवसाय को बर्बाद करने वाली है। सभी परिवहन व्यवसायी एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे।
श्री यादव ने कहा कि जालान रोड के सभी स्थानीय ट्रांसपोर्ट के सभी कार्यालय पूरी तरह बंद रहेगें। किसी भी प्रकार की माल की बुकिंग, डिलीवरी, लदाई-उतराई नहीं होगी।
बैठक में एसबी सिंह, सुनील सिंह चौहान, रणजीत तिवारी, बिंदुल वर्मा, ऋषिदेव यादव, दिनेश चौबे, पवन केडिया, श्याम लाल अग्रवाल, अरुण सिंह, सुभाष पिलानी, सतीश कुमार इंद्रेश कुमार आदि उपस्थित थे।