महिंद्रा ने कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के वि‍जेताओं की घोषणा की, देखें सूची

कृषि देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। महिंद्रा एंड महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्‍टरने कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के विजेताओं की घोषणा की। वर्ष 2021 में स्‍थापित महिंद्रा समृद्धि इंडिया एग्रि अवार्ड्स (एमएसआईएए) की सोच को आगे बढ़ाते हुए कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के अंतर्गत इसके प्रथम संस्‍करण में चार श्रेणियों में १० विजेताओं को राष्‍ट्रीय अवार्ड्स प्रदान किये गये।

भारत के 29 कृष-ई सेंटर्स के किसानों ने कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स के क्षेत्रीय राउंड में हिस्‍सा लिया। क्षेत्रीय अवार्ड विजेताओं को कई श्रेणियों में राष्‍ट्रीय अवार्ड्स के लिए नामित किया गया। इसमें तकनीक चैंपियन अवार्ड, महिला किसान चैंपियन अवार्ड, युवा किसान चैंपियन अवार्ड, रेंटल पार्टनर चैंपियन अवार्ड और रेंटल पार्टनर बी2बी पार्टनर चैंपियन अवार्ड थे।

इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्‍टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्‍का ने हमें कृष-ई चैंपियन अवार्ड्स को लॉन्‍च करने की खुशी है। यह लगभग एक दशक तक किसानों को सम्‍मानित करने की विरासत पर निर्मित है। कंनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, एफईएस स्ट्रेटजी और एफएएएस रमेश रामचंद्रन के अनुसार हमने, कृषि एग्रोनॉमी, यंत्रीकरण एवं डिजिटलीकरण का लाभ दिलाने वाली कृषि सेवाएं उपलब्‍ध कराकर कृषि परिणामों में बदलाव लाने के लिए कृष-ई ब्रांड लॉन्‍च किया। अब तक कृष-ई के चलते किसानों की आय 15 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। कृषि की लागत में लगभग 8-12 प्रतिशत की कमी आई। लाभ में प्रति एकड़ 6000 रुपये तक की वृद्धि हुई।

कृष चैंपियन अवार्ड्स के राष्ट्रीय

महिला किसान अवार्ड में झारखंड के रांची की सलोमी लकड़ा को मिला। कृष-ई प्रथाओं को सफलतापूर्वक लागू करके संपूर्ण रूप से प्रति एकड़ कृषि आय में वृद्धि हासिल करने वाली  प्रगतिशील महिला चैंपियन कृषको को यह दिया जाता है।

युवा किसान अवार्ड वर्धा के हर्षल साहेबराव लम्‍बत को दिया गया। इससे उन युवा चैंपियन किसानों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कृष-ई प्रथाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है। प्रति एकड़ आय में वृद्धि करके दिखाई है।

तकनीक चैंपियन किसान अवार्ड में प्रथम पुरस्‍कार बिहारशरीफ के मोहम्‍मद मिनहाज आलम, द्वितीय महबूब नगर क बुक्का आनंद और तृतीय बेरी के अजय सिंह को मिला। इस अवार्ड से उन प्रगतिशील चैंपियन किसानों को सम्‍मानित किया गया जिन्‍होंने एग्रोनॉमी और यंत्रीकरण में सर्वोत्‍तम पद्धतियों को अपनाकर संपूर्ण रूप से प्रति एकड़ आय में वृद्धि हासिल की।

रेंटल पार्टनर चैंपियन अवार्ड में प्रथम विदिशा के सचिन रघुवंशी, द्वितीय शिवरायपुर के अजय यादव, तृतीय बाढ़ के सुरेंद्र यादव को दिया गया। रेंटल बी2बी पार्टनर चैंपियन अवार्ड (विशेष सम्‍मान) गांधीनगर के विपुल पटेल और पंजाब के कुलदीप सिंह को दिया गया। इसे उन रेंटल एट्रेप्रिन्‍योर्स को दिया गया, जिन्‍होंने किराये की सेवाएं और उन्नत मशीनरी प्रदान करके कृषि यंत्रीकरण को आगे बढ़ाया।