सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसके साथ एक तस्वीर भी डाली गई है।
खबर में यह दावा किया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को एक निजी संस्था को बेच दिया गया है।
PIB Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है। खबर में दर्शायी गई तस्वीर IndianOil-Adani Gas Pvt लिमिटेड है। यह इंडियन ऑयल और अदानी गैस लिमिटेड की संयुक्त उद्यम कंपनी है।