लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में हुई सुनवाई, अगला डेट 5 मार्च

झारखंड
Spread the love

रांची चारा घोटाला के आरोपी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में 26 फरवरी को झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने सभी कागजातों को दुरुस्त करने के लिए 1 सप्ताह का समय राज्य सरकार को दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी।

बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। होटवार जेल से ईलाज के लिए उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उन पर जेल मैनुअल उल्लंघन का आरोप है। इस मामले में अदालत ने गृह सचिव द्वारा जेल मैनुअल की एसओपी पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी।