Jharkhand : शिक्षकों के अंतरजिला स्‍थानांतरण का प्रस्‍ताव वापस, ये बताई वजह

झारखंड शिक्षा
Spread the love

दुमका। झारखंड में शिक्षकों के अंतरजिला स्‍थानांतरण का प्रस्‍ताव वापस कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने इसकी वजह बताई है। मानकों को पूरा कर 15 दिनों में आवेदन देने का निर्देश दिया है।

दुमका के जिला शिक्षा अधीक्षक ने जिले के सभी निकासी एवं व्ययन प्रधानाध्यापक को इस बाबत 24 फरवरी को पत्र लिखा है। इसमें उन्‍होंने कहा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अपर सचिव (प्राथमिक शिक्षा) द्वारा अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से निदेशालय भेजे गये 63 शिक्षक/शिक्षिकाओं का अंतरजिला स्थानांतरण प्रस्ताव को वापस कर दिया गया। इसमें विभागीय संकल्प की शर्तों एवं मानकों को पूर्ण करते हुए अंतरजिला स्‍थानांतरण से संबंधित प्रस्ताव की मांग की गयी है।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने लिखा है कि शर्तों एवं मानको को पूरा करने वाले शिक्षक/शिक्षिका 15 दिनों के अंदर अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन विहित प्रपत्र में नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।

अंतरजिला स्थानांतरण के लिए मानक

पति-पत्नी दोनों के झारखंड सरकार के अधीन सरकारी सेवक होने की स्थिति में।

अति विशेष परिस्थिति में असाध्य रोग इत्यादि असाधारण स्थिति में।

किसी भी अन्य विशेष परिस्थिति में विभागीय नियम में निहित प्रावधान के आलोक में कार्रवाई की जायेगी।