– पैन्गोंग झील समझौते पर कांग्रेस सांसद ने सरकार से घेरा
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी गतिरोध के बीच पैन्गोंग झील के दोनों किनारों से दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि अपनी ही जमीन से पीछे हटने को सरकार किस तरह से ताकत के तौर पर देख रही है। उन्होंने पूछा कि क्या यही यथास्थिति है कि भारतीय जवान अपनी जमीन छोड़कर हट जाएं। अपनी जमीन से पीछे हटना जवानों के बलिदान का अपमान है।
दरअसल, पूर्वी लद्दाख इलाके में पिछले करीब एक साल से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है। ऐसे में आज (गुरुवार को) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में ऐलान किया कि पैन्गोंग झील विवाद को लेकर समझौता हो गया है। भारत और चीन अपनी-अपनी सेनाओं को पीछे हटाने को सहमत हुए हैं और अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति अब लागू होगी। संसद में रक्षा मंत्री के इस बयान को लेकर ही राहुल ने ट्वीट कर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यथास्थिति नहीं होना मतलब ना कोई शांति और ना ही सामान्य स्थिति।’ उन्होंने पूछा कि आखिर भारत सरकार अपने जवानों के बलिदान को अपमानित करने का काम क्यों कर रही है? क्यों हम अपने ही क्षेत्र को छोड़ रहे हैं?
उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख इलाके में मार्च-अप्रैल 2020 में विवाद शुरू हुआ था। तब पूर्वी लद्दाख के इलाके में चीनी सेना ने घुसपैठ की थी और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार किया था। जून 2020 में भारत-चीन के बीच संघर्ष भी हुआ था, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। तब से अब तक बड़ी संख्या में सीमा पर दोनों देशों ने जवानों की तैनाती की हुई थी। इस दौरान दोनों देश के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन बात नहीं बन सकी। हालांकि अब सरकार की ओर से समझौते का ऐलान किया गया है।