कोविड से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमराई पर भारत ने आपदा को अवसर में बदला : शेखावत

उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को यहां कहा कि कोविड महामारी की वजह से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई, लेकिन भारत इस आपदा को अवसर में बदलने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र सरकार का जो बजट आया है, वह आत्मनिर्भर भारत को साकार करने वाला है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय पर एक पत्रकार वार्ता में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने कहा कि 100 साल पहले जब स्पेनिश फ्लू आया था, उस समय अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ने कहा था कि हम आपदा को अवसर में बदलेंगे। इसके बाद उन्होंने अमेरिका फर्स्ट की शुरुआत की थी, जिसका परिणाम है कि अमेरिका आज इतना आगे है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना आपदा को भारत ने भी अवसर में बदला है। हमने सबसे पहले न केवल वेक्सिन बनाया, बल्कि सबसे पहले टीकाकरण का भी काम किया है।