सुधा दूध की कीमत में कल से बढ़ोतरी, अब इतने में मिलेगा

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। झारखंड में सुधा दूध के दाम में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। दूध की कीमतों में हुई वृद्धि 7 फरवरी से प्रभावी होगी।

आधा लीटर सुधा हेल्दी (टीएम) की कीमत 22 रुपये और एक लीटर की कीमत 43 रुपये होगी। छह लीटर सुधा हेल्दी (टीएम) की कीमत 237 रुपये होगी।

आधा लीटर सुधा शक्‍त‍ि (एसएम) की कीमत 24 रुपये और एक लीटर का दाम 48 रुपये होगा। छह लीटर सुधा शक्ति (एमएस) की कीमत 270 रुपये होगी।

सुधा गोल्ड (एफसीएम) एक लीटर की कीमत 54 रुपये और आधा लीटर की 27 रुपये होगी। इसी तरह आधा लीटर सुधा काऊ मिल्कत की कीमत 23 और एक लीटर की कीमत 45 रुपये होगी।