चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए यहां चल रहे खिलाड़ियों की नीलामी में आखिरकार अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और बल्लेबाज केदार जाधव को खरीददार मिल गए। जाधव को सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके आधारमूल्य 2 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि हरभजन सिंह को कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) ने 2 करोड़ में खरीदा।
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने सैम बिलिंग्स को उनके आधारमूल्य 2 करोड़ रुपये में खरीदा। जाधव का प्रदर्शन पिछले सीजन में निराशाजनक रहा है। उन्होंने 8 मैच में 62 रन ही बना थे। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 26 रन ही था। आईपीएल 2019 में भी उन्होंने 14 मैच में सिर्फ 162 रन बनाए थे। वहीं,चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस साल हरभजन सिंह को रिलीज कर दिया था। भज्जी पिछले साल निजी कारणों से नहीं खेले थे। टीम पॉइंट टेबल में 7वें स्थान पर रही थी।